माँ दंतेश्वरी शक्ति केंद्र की घोषणा
दंतेवाड़ा,08 मार्च 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दंतेवाड़ा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर कारली हेलीपैड आगमन के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान एंटी लैंड माईन व्हीकल का अवलोकन किया,साथ ही दन्तेश्वरी फाईटर्स के महिला जवानों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय को दन्तेश्वरी फाइटर्स के तृतीय लिंग जवान रानी मंडल ने पुष्प भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक श्री चैतराम अटामी,विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर बस्तर श्री श्याम धावड़े, आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी., आयुक्त जनसम्पर्क श्री मयंक श्रीवास्तव,कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी,पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।
राज्य सरकार कीघोषणा
बस्तर के सभी जिलों के मुख्यालयों में माँ दंतेश्वरी शक्ति केंद्र की घोषणा
कारली में शहीद स्मारक और अमर वाटिका
जावंगा गा एजुकेशन हब को उच्च सुविधायुक्त बनाने और स्पोर्ट सिटी के रूप विकास
पालनार, बड़ेगुडरा में 100 -100 सीटर कन्या छात्रावास, समेली मड़कामीरास में 25-25 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास ,जगमपाल और मारज़ूम में 50-50 सीटर छात्रावास
बुरगुम, पोटाली , नहाड़ी में आश्रम छात्रावास का पुनः निर्माण
जावंगा के नवीन महाविद्यालय का नामकरण वीरांगना मासक देवी
अरनपुर, रोंजे और गंजेनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
संभाग के सातों जिलों में आवश्यकता अनुसार दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र
दंतेवाड़ा के फागून मड़ई के लिए दस लाख रुपये के लिए घोषणा