IND vs ENG 3rd Test: भारत ने ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज में बनाई बढ़त, इंग्लैंड को 424 रन से दी शिकस्त
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी. भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था. जवाब में इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई.
बता दें कि तीसरे टेस्ट में पहले यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने बल्लेबाजी में धमाल मचाया और उसके बाद बॉलिंग में रवींद्र जडेजा की दमदार बॉलिंग ने इंग्लैंड का काम तमाम किया. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. जबकि अश्विन और बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला है. इसी के साथ अब भारतीय टीम इस सीरीज़ में 2-1 से आगे हो गई है.
टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में 372 रनों से मैच जीता था. वह जीत टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन अब लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. वहीं बात करे पूरी दुनिया में तो यह किसी भी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में 8वीं सबसे बड़ी जीत है.
रनों के हिसाब से भारत की बड़ी जीत
- 434 रन, बनाम इंग्लैंड 2024
- 372 रन, बनाम न्यूजीलैंड 2021
- 337 रन, बनाम साउथ अफ्रीका 2015
- 321 रन, बनाम न्यूजीलैंड 2016